भोपाल के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार को तड़के गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से कई लोग डूब गए
भोपाल। भोपाल के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार को तड़के गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से कई लोग डूब गए। अभी तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं। नौ लोगों को बचा लिया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। तीन लोग अभी भी लापता बताए जाते हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए नदी में गोताखोरों …
प्रभारी मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह द्वारा खटलापुरा दुर्घटना पर शोक व्यक्त हमीदिया अस्पताल पहुँचकर परिजनों को ढाँढस बंधाया भोपाल : 13 सितम्बर,2019
भोपाल जिले के प्रभारी और प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने खटलापुरा नाव दुर्घटना में 11 व्यक्तियों की मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने हमीदिया अस्पताल पहुँचकर मृतकों के परिजनों को ढाँढस बंधाया। डॉ. सिंह ने प्रशासन को परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं।
खटलापुरा दुर्घटना की जाँच होगी, कार्यवाही करेंगे: मंत्री श्री शर्मा
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी .  सी .  शर्मा आज खटलापुरा पहुँचे। उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद हैं। घटना की विस्तृत जाँच कराई जाएगी। पता किया जाएगा कि घटना कैसे    हुई। समस्त व्यवस्थाओं के बावजूद कहाँ कमी रह गई। इन सब तथ्यों का पता लगातार जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिससे भविष…