प्रभारी मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह द्वारा खटलापुरा दुर्घटना पर शोक व्यक्त हमीदिया अस्पताल पहुँचकर परिजनों को ढाँढस बंधाया भोपाल : 13 सितम्बर,2019

भोपाल जिले के प्रभारी और प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने खटलापुरा नाव दुर्घटना में 11 व्यक्तियों की मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने हमीदिया अस्पताल पहुँचकर मृतकों के परिजनों को ढाँढस बंधाया। डॉ. सिंह ने प्रशासन को परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं।